इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>लोगों में मची चीख पुकार, सभी यात्री निकाले गये सुरक्षित।
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसमें रात्रि 10:30 बजे अचानक इंजन से धुआं निकलकर आग लग गई।आग देखकर यात्री घबरा गए और बस से चीखे शुरू हो गई तभी वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन—फानन में कड़ी मशक्कत कर यात्रियों को सुरक्षित निकाला।रोडवेज विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर जांच शुरू कर दी। ड्राइवर व कंडक्टर के मुताबिक बताया जा रहा कि बस में हिटिंग पंखा लगभग 2 दिनों से गड़बड़ कर रहा था जिसकी सूचना विभाग को भी दी जा चुकी है लेकिन ड्राइवर द्वारा बताया गया कि बाई पास कर जुगाड से पंखा चला लिया जाता था। गौरतलब है कि पुलिस मौके पर होने के कारण कोई जनहानि नहीं हो सकी। सिर्फ़ लोगों को धक्का मुक्की में छिटपुट चोटें आईं। साथ ही घंटों जाम लगी रही।