Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:स्कूल के शौचालय की दीवार अराजकतत्वों ने तोड़ी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के गजाधरपुर गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय में बूथ की जांच करने आये एसडीएम बदलापुर ने निर्देशित किया था कि विद्यालय में शौचालय का निर्माण चुनाव से पहले पूरा कराना है। चारों तरफ दीवारें बनकर तैयार हो गई थी। गुरूवार को छत की ढलाई करानी थी। इसी बीच बीती रात अराजक तत्वों ने शौचालय की दीवारें तोड़ दी। जिसकी सूचना जिलाधिकारी, एसडीएम बदलापुर व थानाध्यक्ष बदलापुर को दी गई। वहीं प्रधानाध्यापक दयाशंकर पाल ने संबंधित अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने पुलिस को सूचित करने की बात कही। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच किया। ऐसे में प्रधान प्रतिनिधि ने थाने में तहरीर देकर अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि प्रशासन की मौजूदगी में ही आगे का निर्माण कार्य किया जाएगा।