Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:नईगंज तिराहे पर किया गया शुद्ध शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा द्वारा आम जनमानस के लिये दूसरा शुद्ध शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन नईगंज तिराहे पर किया गया। शाखा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए आम जनमानस के लिये यह प्याऊ लगवाया गया है। इस प्रचण्ड गर्मी में प्यासे को जल पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है और आम राहगीरों के लिये यह प्याऊ लगवाया गया है। इस अवसर पर सचिव सतेन्द्र अग्रहरी, नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख डॉ. गौरव प्रकाश मौर्य, शरद साहू, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, ध्रुव जायसवाल, दीपक केशरी, आशुतोष पाठक, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। प्रकल्प प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।