Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:अग्निशमन विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों को आग से बचाव का दिया प्रशिक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत, जौनपुर। भीषण गर्मी में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट है। इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में केराकत में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।प्रभारी फायर स्टेशन केराकत अखिलेश पांडेय और सूबेदार यादव के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के सिहौली गाँव में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल व राजकुमारी इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकी और जीडी पब्लिक स्कूल केराकत के विद्यालयों पर अग्निशमन विभाग की टीम ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। बच्चों को कपड़े एवं बाल्टी का प्रयोग करके अलग-अलग विधि से आग बुझाने की कई गतिविधियों को सभी बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अमित यादव, अध्यापक राममिलन यादव, प्रिया यादव, आंचल विश्वकर्मा, छाया यादव, पूनम सिंह, पूनम यादव, सलवा खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।