Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:केन्द्रीय प्रेक्षक ने अति संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चुनाव आयोग द्वारा जिले में भेजी गयी केंद्रीय प्रेक्षक लीला मैथी ने शनिवार को अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। चुनाव आयोग के निर्देश पर केंद्रीय प्रेक्षक लीला वैथी जफराबाद क्षेत्र के महरुपुर, धनेजा, उतरगावा, कादीपुर, बसीरपुर, जमैथा गांव के प्रत्येक बूथों पर पहुंची। उन्होंने कहा कि बूथों पर आने वाले मतदाताओं कोई समस्या नहीं होने पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी बूथों पर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती मतदान के लिए लगाया जाय। इसके पहले उक्त बूथों पर हुए बवाल के चिन्हित लोगों पर नजर रखी जय। गड़बड़ी होने की कोई संभावना हो तो तत्काल कार्यवाही करें। ज्ञात हो कि यह वही बूथ है जहां पहले मतदान के दिन बवाल मतदाताओं को रोके जाने की घटना हो चुकी है।