Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:रूहट्टा में मातृ दिवस पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने किया मतदाता जागरूकता अभियान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने रूहट्टा में मातृ दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान और शपथ अभियान का आयोजन किया। मेरा पहला वोट देश के लिए थीम पर नव मतदाता बच्चियों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया जहां संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि स्वस्थ एवं प्रगतिशील लोकतंत्र के निर्माण के लिए जाति, धर्म, वर्ग के संकुचित मतवादों से ऊपर उठकर संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण एवं विकास को ध्यान में रखते हुए शत—प्रतिशत मतदान करना चाहिए। आशीष श्रीवास्तव और अनु श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश हित में हम सबको अपने बहुमूल्य वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। महिला दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां बहुत सारी माताओं—बहनों नें बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सचिव मीरा अग्रहरी, मीना गुप्ता, डॉ श्वेता गुप्ता, डॉ आरके गुप्ता, आकॉक्षा श्रीवास्तव, मलिका जायसवाल, स्नेहा सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।