Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: नगर क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निकाली गयी रैली।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत—प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को पंचायत कर्मियों की ओर से नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जनजागरण को जागरूक किया गया। रैली में शामिल कर्मचारी विभिन्न नारों व स्लोगन के जरिए लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित किये। अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शामिल कर्मचारियों ने आगामी 25 मई को मतदान में भाग लेने की अपील किया। इस अवसर पर लिपिक अमरनाथ विश्वकर्मा, अनूप, धीरज, गुड्डू, आनंद, सुशील, बृजेश सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।