Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:महिला की प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद हुई मौत,डॉक्टर एवं कर्मचारी अस्पताल से फरार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>12 घण्टा हॉस्पिटल के गेट पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा।

>सूचना पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप।

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर चौराहा के पास एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई जिससे परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर हंगामा किया और डॉक्टर के ऊपर कारवाई की मांग करने लगे। हालांकि 12 घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कुत्तूपुर लक्ष्मी हॉस्पिटल में डाल्हनपुर गांव की निवासी 23 वर्षीय दीक्षा पाण्डे अपनी जेठानी पूजा पाण्डेय के साथ पथरी की दवा लेने गई थी। आरोप है कि डा. संदीप मौर्य ने कहा कि पथरी का ऑपरेशन करना होगा और अभी करना होगा जिसके बाद ऑपरेशन कर दिया। गलत दवा इंजेक्शन देने पर दीक्षा की हालत बिगड़ने लगी। आनन- फानन में डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। लोग दूसरी जगह ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।परिजन मृतका का शव वापस उसी अस्पताल में रखकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का गुस्सा देखकर अस्पताल के डॉक्टर व सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गये। रात करीब 11 बजे थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा पहुंच गए। काफी समझाने—बुझाने के बाद भी परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले नहीं किया। रात भर परिजन शव के साथ अस्पताल में जम रहे।मंगलवार सुबह भारी संख्या में लोग पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे। परिजन डॉक्टर के खिलाफ कङी कार्रवाई की मांग के साथ हॉस्पिटल सीज करने व मुआवजा देने की मांग किया।हालांकि दौरान शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा और थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राजेश मिश्रा ने परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उसके बाद परिजनों ने हंगामा करना बंद किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।