इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए राहगीरों हेतु आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक्स किला रोड पर नि:शुल्क जल वितरण स्टॉल अधिष्ठता अनूप जयसवाल द्वारा लगवाया गया। प्याऊ का उद्घाटन पत्रकार रियाजुल हक ने किया जहां उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां हर इंसान कड़ी धूप से परेशान है, वहीं इस तरीके के ठंडे जल की व्यवस्था करने से आम जनमानस में प्यास से कुछ राहत मिलेगी। यह एक पुण्य का कार्य है।इसी क्रम में द मर्सी क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष एजाज हाशमी ने कहा कि पानी का इंतजाम करना हर धर्म और इंसानियत के लिए पुण्य का कार्य है। वहीं अनूप जायसवाल ने कहा कि शुद्ध शीतल जल व मिष्ठान का स्टॉल अनवरत गर्मी भर चलता रहेगा। सैकड़ों की संख्या में लोग इस प्याऊ से हर वर्ष पानी पीते हैं।इस अवसर पर द मर्सी क्लब के नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम, समाजसेवी सर्वेश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, श्रेयस जायसवाल, आनन्द जायसवाल, यशांश श्रीवास्तव, राजकुमार बिन्द, दिलीप जायसवाल, बेलाल अहमद, सत्य प्रकाश जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, विनोद पाठक, संजय प्रजापति, कलीम सिद्दीकी, मेराज अहमद, विनोद बिन्द सहित तमाम सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे।