Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:चेयरमैन ने मड़ियाहूं नगर पंचायत में किया पौधरोपण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण किया गया। बुधवार को नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। पौधरोपण का उद्देश्य अत्यधिक गर्मी एवं नौतपा से बचने और ब्राह्मंड को सुरक्षित रखने के लिए नगरवासियों को संदेश है। नगर पंचायत कार्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चेयरमैन रुकसाना के नेतृत्व में नगर के समस्त सभासदों के साथ मछलीशहर बेलवा रोड पर पौधरोपण हुआ। ईदगाह रोड से लेकर बेलवा रोड पर नगर अध्यक्ष रुकसाना ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके बाद कर्मचारी एवं सभासदगणों ने एक-एक कर लगभग 20 पौधों का पौधारोपण किया।बता दें कि इस वर्ष नौतपा के चलते अत्यधिक गर्मी होने के कारण नगर पंचायत ने संकल्प लिया था कि इस वर्ष हर वर्ष की तरह विश्व पर्यावरण दिवस नगर के लोगों के लिए पौधरोपण कराया जाएगा जिससे नगर हरित क्रांति की तरफ अपना कदम बढ़ाता रहे जिसके तहत बुधवार को नगर में ही पौधरोपण कराया गया। उसके बाद पौधा सुरक्षित रहे, इसके लिए जाली भी लगवाया। इस मौके पर अध्यक्ष रुकसाना ने कहा कि पौधरोपण से कुछ वर्षों बाद अत्यधिक गर्मी से निजात मिलेगा। नगर में आने वाला हर व्यक्ति भी सुरक्षित रहेगा।इस अवसर पर नगर पंचायत कर्मचारी श्याम नारायण मिश्र, अमरनाथ विश्वकर्मा, आरिफ खान, कमाल अख्तर फारूकी, सभासद इजहार अहमद गुड्डू समेत नगर के समस्त सभासद मौजूद रहे।