इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
प्रतापगढ़। गर्मी की छुट्टी मे मां के साथ ननिहाल आए दो सगे भाइयों समेत तीन किशोरों की बुधवार की सुबह जामतली मऊ डंडियां गांव के पास सई नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। सई नदी में शव उतरता देख हड़कंप मच गया। सूचना पर खोजबीन कर रहे स्वजन पहुंचे। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से मातम छा गया। अजगरा रानीगंज बहुचरा गांव निवासी सीमा दूबे पत्नी धीरज दुबे अपने बेटे आदर्श दुबे 14 वर्ष व आदित्य दुबे 12 वर्ष के साथ अपने मायके रानीगंज के मऊ डंडियां गांव संजय कुमार तिवारी के घर दोनों बेटों के साथ सोमवार को आयी थी। उधर किशुनगंज कांपा निवासी शिवा पांडेय 16 वर्ष पुत्र संतोष पाण्डेय भी अपनी मां संगीता पांडेय के साथ मंगलवार को नाना के घर गर्मी की छुट्टी बिताने आया था। बुधवार को करीब 10 बजे आदर्श दुबे अपने भाई आदित्य दुबे और मौसी के बेटे शिवा पांडेय के साथ बाग में घूमने निकले फिर मऊ डंडियां गांव में मऊ घाट पर तीनों कपड़े उतार कर नहाने लगे नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। दो सगे भाई सहित तीनों किशोर की मौत हो गई। इधर जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो ननिहाल के लोग खोजना शुरू कर दिया। नदी के किनारे कपड़ा उतारा देख आंशका हुआ तो खोजना शुरू हुआ। करीब तीन बजे सई नदी के मऊडंड़िया घाट पर दोनों भाई आदर्श व आदित्य का शव पानी में उतराता दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया। सूचना पर ननिहाल के लोग व तीनों किशोरों की मां भी पहुंची। गांव के लोगों ने नदी में घुसकर दोनों सगे भाई का शव पहले निकाला फिर शिवा पांडेय की खोज शुरू किया। करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शिवा पांडेय का शव खोजकर बाहर निकाला गया। फिर शव से लिपट कर स्वजन दहाड़े मार बेहोश हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी जामताली हरिमोहन राजपूत व एसओ आदित्य कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से गांव में मातम छा गया। आदर्श दुबे कक्षा 9, आदित्य दुबे कक्षा 6 व शिवा पांडेय कक्षा 9 में पढ़ते थे। दो सगे भाई सहित तीनों किशोरों के मौत से ननिहाल से लेकर घर तक चीख पुकार मची हुई है। एसओ आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि सई नदी में नहाने गए आदर्श दुबे, आदित्य दुबे व उसके मौसी का बेटा शिवा पांडेय के गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।