इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। बीते 10 जुलाई को आदर्श बैकर्स पुत्र अशोक बैकर्स निवासी शंकरमण्डी (सुल्तानपुरहाय) थाना कोतवाली की ओलन्दगंज थाना कोतवाली में स्थित दुकान पर काम करने वाला अर्जुन यादव अपने मालिक आदर्श बैकर्स के सोने के जेवरात को लेकर फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।मंगलवार को अर्जुन यादव अपने रिश्तेदार अनिल यादव पुत्र लालजी यादव निवासी नदियापार थाना सरायख्वाजा के साथ सोने को कहीं बेचने के लिये जा रहा था कि सर्विलांस, स्वाट टीम के सहयोग से अभियुक्तगणों को रेलवे माल गोदाम भंडारी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी गये 318.550 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण अर्जुन यादव पुत्र अभयराज यादव, अनिल यादव पुत्र लालजी यादव, विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामधनी सेठ अपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0-275/2024 धारा-316(2) /317(2) बी.एन.एस.थाना कोतवाली जौनपुर।
बरामदगी का विवरण- मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुये सम्पूर्ण सोने का वजन 318.550 ग्राम कीमत करीब 2500000 रूपया (पच्चीस लाख रूपया मात्र) गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम मिथिलेश कुमार मिश्र, नि0 श्री महमूद आलम अंसारी, रामजन्म यादव, उ0नि0 रामप्रकाश यादव, उ0नि0 तारकेश्वर राय सर्विलांस सेल जौनपुर, हे0का0 बंसत सर्विलांस सेल जौनपुर, हे0का0 अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर, हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह थाना कोतवाली जौनपुर, का0 आलोक सिंह सर्विलांस सेल जौनपुर, म0का0 ज्योति कुमारी थाना कोतवाली जौनपुर।