Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मनबढ़ों ने हैण्डपम्प से पानी भरने को लेकर विवाहिता को लाठी से पीटा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर में एक विवाहिता को सिर्फ हैंडपंप से पानी भरने को लेकर मनबढ़ों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बता दें कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी कविता यादव पत्नी पप्पू यादव शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे सामूहिक हैंडपंप से पानी लेने गई जिस पर पड़ोसी पंकज यादव ने कविता को पानी भरने से मना किया। जब कविता यादव पानी भरने से नहीं मानी तो पंकज यादव ने अपने दोस्त राजनाथ यादव व बहन अंजू के साथ कविता के ऊपर लाठी  से हमला कर दिया जिससे कविता का सर फट गया तथा पैर में भी चोट आई। घटना से कविता यादव (32) पत्नी पप्पू यादव निवासी चौकीपुर थाना लाइन बाजार गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया।इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि घायल कविता यादव के तहरीर पर पंकज यादव, अंजू यादव निवासी चौकीपुर थाना लाइन बाजार एवं गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खलसहा गांव के राजनाथ यादव के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की उचित कार्यवाही की जा रही है।