इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>01 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का सामान बरामद।
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष रामपुर मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामजी सैनी मय हमराह ने मिली सूचना पर महेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र कमलेशविश्वकर्मा निवासी जमालापुर थाना रामपुर को धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। इसके बाद कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।