इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलालगंज बाजार में एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बाजार निवासी 45 वर्षीय सुरेश मोदनवाल शुक्रवार को देर शाम बिजली आने पर पंखा चालू करने गया। पंखा चालू करते समय उसे विद्युत करेंट लग गया।
जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी। शनिवार को घटना की सूचना परिजनो ने पुलिस को दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार करेंट लगने से मौत की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके पास एक लड़का 17 वर्षीय सुंदरम व एक 21 वर्षीय लड़की पिंकी है। दोनो का रो-रो कर बुरा हाल है।