Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सावन माह के पहले सोमवार पर हर-हर,बम-बम के जयकारों से गूंजे शिवालय।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बरसठी, जौनपुर। श्रावण मास के प्रथम दिन पर क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों के सभी शिवालयों में सावन महीने के पहले सोमवार को भक्तों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने प्राचीन दियाँवा महादेव मंदिर सहित गोमतेश्वर महादेव, नर्मदेश्वर महादेव, कोटेश्वर महादेव, कलछुला धाम, बाबा विश्वनाथ धाम व बैकुंठधाम आदि विभिन्न गांवों के शिवालयों पर पहुचकर जलाभिषेक किया। बरसठी क्षेत्र के अति प्राचीन दियाँवा महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिला व पुरुष अलग-अलग कतारों में खड़े होकर जलारचन किए। 

भक्तों के हाथों में जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, अक्षत, चंदन आदि लेकर भगवान शिव को समर्पित किया। मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रमा मिश्रा ने बताया कि, श्रद्धालुओ के लिए रात दो बजे ही मंदिर के गर्भगृह का कपाट खोल दिया गया था जिसके बाद से ही श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती गई। मंदिर के प्रबंधक ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालुओ को न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। भक्तगण अपनी हर मनोकामना को लेकर पूजा-अर्चना कर रहे है। परिसर में भारी पुलिस बल भी मौजूद रही।