Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सावन मास के प्रथम सोमवार को उमड़ा आस्था का जन सैलाब।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जलालपुर, जौनपुर। त्रिलोचन महादेव मंदिर में सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों के आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा हर-हर महादेव बम बम भोले के गगन भेदी नारो से पूरा मंदिर गूंजयमान रहा। भोर से ही शिव भक्तों एवं कांवरियों का रेला उमड़ पड़ा।लोग लाइनों में लगकर दूध बेल पत्र धतूरा धूप अगरबत्ती लेकर देवाधिदेव भगवान त्रिपुरारी शंकर का विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन तथा जलाभिषेक किया। पौराणिक मान्यता के अनुसार देवाधिदेव महादेव शंकर भगवान का सबसे प्रिय एवं पवित्र महीना सावन है।इस महीने में महादेव शंकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते है। ऐसी मान्यता है कि मंदिर परिसर में स्थित अमृत सरोवर में स्नान करने से समस्त लोगों का नाश हो जाता है। मेले में अराजक तत्वों की निगरानी रखने के लिए मंदिर परिसर के चारों तरफ सीसी कैमरे एवं बैरकटिंग की व्यवस्था की गई थी। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के आलावा महिला कांस्टेबलो की तैनाती की गई थी। मेले में थानाध्यक्ष मनोज सिंह अपने हमराहियों के साथ बराबर मेले मे चक्रमण करते रहे एवं दिशा निर्देश देते रहे। इसके अलावा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के शिवालियों पर भी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। पुलिस के चाक चौबन्द व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेरा सकुशल संपन्न हो गया।