Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सिकरारा, बाल- बाल बचा व्यवसायी परिवार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>क्षेत्र में दहशत का माहौल।

>अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
 
सिकरारा,जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसावा बरिया की पाही के बगलसिकरारा बरई पार मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात 10:15 बजे के लगभग अपाचे सवार बदमाशों ने अपना अपना मुंह बांधकर एक व्यवसाई परिवार के ऊपर लक्ष्य करके गोलियां चलाते हुए फरार हो गए लेकिन व्यवसाईपरिवार बाल बाल बच गए। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि उक्त बाजार निवासी कुंवर चंद्र गुप्ता अपने परिवार व कुछ बाजार वासियो के साथ आधा दर्जन की संख्या में घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे की एक अपाचे पर तीन बदमाश अपना-अपना मुंह बांधकर सिकरारा से बरईपार की तरफ असलाहा लहराते हुए गए 25 मिनट बाद फिर वही लोग उसी रास्ते से वापस लौटे तो जहां कुंवर चंद्र गुप्ता बैठकर अपने लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्हीं के ऊपर लक्ष्य साधकर बदमाशों ने चलती हुई अपाचे से चार गोलियां चलाई उसि समय उनके बगल उनकी पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिस गाड़ी पर से गेहूं उतारा जा रहा था कि बदमाशों की दो गोली पिकअप में लगी जिसमें छेद हो गया इसके बाद बदमाशों ने दो गोली और चलाई लेकिन हमले में बाहर बैठे सभी लोग बाल बाल बच गए इसके बाद सभी नेललकारते हुए दौड़ा लिया तो हमलावर अपाचे गाड़ी से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष सिकरारा आशुतोष गुप्ता को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया और मामले की छानबीन में जुट गई इस संबंध में पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में जब पीड़ित व्यापारी से पूछा गया की क्या तुम्हारी दुश्मनी किसी से थी तो व्यापारी ने बताया कि मेरी दुश्मनी किसी से नहीं थी मैं अपनी बिटिया की शादी जहां किया था उसके ससुराल वाले उसकी हत्या कर दिए थे जिसका मुकदमा उसके ससुरारी जन से चल रहा है। 

जिसकी तारीख 24 जुलाई को थी बाकी मेरी दुश्मनी किसी से नहीं है फिर हाल व्यवसाइ द्वारा दिए गए तहरीर में उक्त बात को नहीं दर्शाया है लेकिन मौखिक रूप से उक्त मुकदमे के विषय में पुलिस को बता दिया है क्योंकि उस हत्या के मुकदमे में तीन लोगों को सजा भी हो चुकी है फिलहाल इस गोली कांड से परिजनों सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसाई के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।