Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:कयार गांव में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में मंगलवार की शाम बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र एजाज़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कयार गांव के निवासी ऐजाज अहमद का पुत्र अब्दुल्ला 27 वर्ष शाम  कयार नहर पर टहलने निकला हुआ था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों बंदूक से अब्दुल्ला के सिर पर फायर कर दिया। इसके बाद अब्दुल्ला के सिर में गोली लगते ही अब्दुल्ला सड़क पर ही गिर पड़ा और मौके से बदमाश फरार हो गए। थोड़ी देर बाद जैसे इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो लोगों ने मौके पर पहुंचकर अब्दुल्ला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने अब्दुल्ला को मृत्यु घोषित कर दिया। उधर मौत की खबर लगते हैं अब्दुल्ला के परिवार में कोहराम मच गया पर इन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही रंजिश वश पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब पुत्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।