इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बरसठी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन पकड़ने आए एक 70 वर्षीय वृद्ध की तड़पकर मौत हो गई। निगोह गांव निवासी अनवर अली घर से सुबह दवा लेने के लिए निकले थे। सुबह 10:40 बजे रायबरेली से चलकर जौनपुर को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार बरसेठी स्टेशन पर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा जबतक स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी स्तिथि बिगड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वे स्टेशन पर अकेले बैठे हुए थे और एकाएक वे तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही मौत उनकी गई। घटना की सूचना पर पहुची बरसठी पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाई। मृतक का बेटा अख्तर अली ने बताया कि, पिता अनवर अली का स्वास्थ्य ठीक नही था और वे दवा लेने जा रहे थे। मड़ियाहूं मे बहन और बहनोई इनका इंतजार कर रहे हैं। घटना के बाद परिजन का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कही है।