इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाने का मंगलवार को एसपी सिटी बृजेश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें थाने की साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था को देखकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव की पीठ थपथपाई। एसपी सिटी ने पहले थाने के असलहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने असलहों के रखरखाव अच्छा मिंलने पर दिवान मनोज कुमार की तारीफ किया।
उसके बाद उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। वहाँ पर रखे सभी रजिस्टर की जांच किया।रजिस्टर का रख रखाव बेहतर रहा। उसके बाद उन्होंने सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी से बताया कि अब थाने के जितने भी जमीन के मामले जिसमें लेखपाल जाकर नाप करते है और पत्थर गड्डी करवाते है। उनकी लिखा पढ़ी होने लगी है। जिससे दोनो पक्ष अगर किसी प्रकार की बाद में गलत आरोप या काम करेंगे तो उन पर कार्यवाही होगी। इस कार्य का एसपी सिटी ने सराहना किया।इसके बाद उन्होंने मेस, बैरिक का निरीक्षण किया। उसके बाद वे महिला डेस्क पर जाकर महिला आरक्षी गुंजन यादव से आगंतुक रजिस्टर को देखा। उसमें सारे कालम सही से भरे हुए है। उन्होंने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर के सराहना किया।
उसके बाद थाने के बाहर कराए गए भराई का काम व वहां लगाए गए बेंच पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव की खुले मन से तारीफ किया। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह, एसआई धनुषधारी पांडेय, सजंय कुमार, श्रीप्रकाश यादव, विपुल राय, राजेश सिंह सेंगर सहित अन्य स्टॉप मौजूद रहा।