इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच नामजद आरोपियों को भेजा जेल।
बरसठी,जौनपुर।थाना क्षेत्र के परियत बाजार में अनु सूचित जाति के एक लड़की से छेड़खानी के विरोध में दो समुदायों में जमकर मारपीट हो गई। अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष से छह लोग घायल हुए है। घायलों के इलाज के लिए सीएचसी बरसठी भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत के मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला दो समुदायों का होने के नाते गांव में पुलिस फोर्स लगातार गश्त कर रही है।बताया जा रहा है कि, उक्त बाजार में सड़क किनारे घर बनाकर दलित समुदाय के लोग रहते है सोमवार की शाम आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवकों द्वारा लड़कियों को भद्दी गालियां और अपशब्द बोलने के साथ छीटाकशी करने लगे। परिवार के लोग जब इसका विरोध किया तो मनबढ़ मुस्लिम वर्ग के लड़कों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और गाली गलौज कर मारपीट पर आमदा हो गए। इसे देख बस्ती के लोग जो खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, वह मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि,मुस्लिम लड़कों का घर पास में होने के कारण वह लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर आरोप है कि, अनुसूचित जाती के युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने-पीटने लगे। हमले में एक पक्ष से अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार, लालचंद, बंटी व संदीप को गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, अखिलेश और मुकेश की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बंटी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में चल रहा है। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण रात में ही बरसठी के साथ ही मड़ियाहूं सर्किल के अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले में एक पक्ष से पीड़ित अखिलेश कुमार गौतम की लिखित तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू, सोहराब, इजराइल, सिब्बू व साहिल के खिलाफ गंभीर धराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है। मंगलवार को पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।