Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मवेशी का नहर में मिला सिर कटा लाश, मचा हड़कंप।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>बगल में मिले घायल मवेशियों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भेजा गौशाला।

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव के पास शारदा सहायक खंण्ड 36 नहर की सड़क पर शुक्रवार की सुबह दो साड मरे हुए मिले जिनमें से एक बैल का सिर धड़ से अलग था। मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ शुक्ला और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी खेतासराय को दी जिन्होंने पहुंचकर दोनों मवेशियों का जांच किया।इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मरणासन्न हालत में पड़े दो बछड़ों को पास के गौशाला भेजा और मरे बछड़े को जेसीबी के माध्यम से दफन कर दिया। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। आस—पास के ग्रामीणों का कहना है कि ये मवेशी कहीं और से लाकर छोड़े गए हैं। उनका मानना है कि ये जानवर सड़क हादसे में घायल हो सकते हैं या शरारती तत्वों ने आस—पास के गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर मामले की छानबीन में जुट गई है।