इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बांदा। छात्र नेता सनी पटेल के नेतृत्व में छात्रों ने महिला छात्रावास चालू कराने एवं प्रवेश सीट में वृद्धि को लेकर जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य को संबोधित ज्ञापन सौंपा। श्री पटेल के नेतृत्व में छात्रों ने महिला छात्रावास चालू करने को लेकर घंटों जोरदार हंगामा काटा।छात्रों ने आरोप लगाया कि दशकों से महिला छात्रावास भवन सुनसान पड़ा है जबकि छात्राओं को छात्रावास का लाभ नहीं मिल पा रहा। छात्राएं किराए का मकान लेकर अध्ययन का कार्य कर रही हैं। छात्रों ने प्रवेश सीट में कटौती को लेकर भी आक्रोश जताया।छात्रों ने प्रवेश सीट बढ़ाने को लेकर कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जबकि बांदा जनपद से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न छात्र-छात्राएं कम शुल्क में अपना दाखिला लेते हैं। ऐसे में सीट कम होने के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुस्तकालय में पुस्तक न होने का आरोप भी छात्रों ने लगाया। छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल छात्र हितों में मांगे पूरी करने की मांग की।छात्र नेता ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्र प्रदर्शन के लिए बात होंगे। इस अवसर पर शैलेंद्र सोनकर, राघवेंद्र, अनुज प्रजापति, श्याम बिहारी सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।