इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को मिली राहत।
बांदा। मौसम की मार के चलते इस वक्त तरह तरह की बीमारियों से लोग जूझ रहे, अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है, ऐसे में खून की कमी से जूझने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है, ब्लड बैंकों में पर्याप्त ब्लड न होने की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए डाक्टर नीलम सिंह एम एस गायनी गोल्ड मेडलिस्ट के आह्वान पर सेवर्स आफ लाइफ ब्लड डोनर ग्रुप ने रविवार को अवनी परिधि के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। सुबह दस बजे से शुरू हुए इस रक्तदान शिविर में आसिम अल्वी, ज़ीशान उल हक, शुभम मिश्रा, अखलेश सोनी, मोहम्मद रज़ा, विक्रम प्रताप सिंह आदि ने खून की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान किया, सभी रक्तदानियों को डा. नीलम सिंह ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्य्क्ष सलमान खान ने बताया कि लगातार खून की डिमांड को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था ने यह शिविर आयोजित किया है। बताया कि यह हमारी संस्था का 21वां रक्तदान शिविर है। शिविर में डा. मोहित सिंह, डा. शंकर कबीर, डा. प्रदीप सिंह, डा. सुशील पटेल के साथ ब्लड बैंक टीम के फूल सिंह, आदर्श शुक्ला, हिमांशु, मनु निगम आदि मौजूद रहे। सेवर्स ऑफ लाइफ की टीम से सलमान खान, अभय निगम,ज़ीशानुल हक,जावेद खान,मिथुन पुरुष्वा नी, आदित्य मिश्रा, आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।