Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Banda:लखपति दीदियों को डीएम ने किया सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बांदा। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने रविवार को विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित लखपति सीआरपी एवं लखपति दीदीयों को सम्मानित किया।इसके पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलगांव, महाराष्ट्र में लखपति दिदीयो को सम्मानित किए जाने एवं उनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किस प्रकार उनके जीवन में बदलाव आया तथा उनके अनुभवों को साझा करने से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी होने के साथ ही रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं जिससे वह अपनी आजीविका के लिए धनराशि अर्जित कर अपने घर तथा परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। उन्होंने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनपद बांदा के उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई महिला स्वयं सहायता समूह जिन्होंने अपने अथक प्रयासों द्वारा स्वयं सहायता योजना के माध्यम से अपनी आय को बढाकर प्रतिवर्ष 100000 हो गई है, उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की लखपति महिलाओं क्रमशः भारती सिंह, रामदुलारी, शैल कुमारी, गुड्डू देवी,भानुमति, सुनीता, सविता देवी, मालती देवी, कुसुम, साधना आदि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को सम्मानित किया।कार्य क्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, डीसी मनरेगा सहित खंड विकास अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की विभिन्न विकासखंडों से आई महिलाएं उपस्थित रहीं।