इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में श्रम विभाग के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन और संवाद सामाजिक संस्थान की संयुक्त टीम द्वारा देवा व फतेहपुर बाजार में बालश्रम उन्मूलन को लेकर अभियान चलाया गयाकई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 8 बाल श्रमिकों को कार्य करते पाये जाने पर सेवायोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नोटिस जारी की गयी। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहन लाल यादव एवं योगेश दीक्षित के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार व संवाद संस्थान के जिला समन्वयक विनोद मौजूद रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराना बताया जा रहा है।