इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
निन्दूरा, बाराबंकी। हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म होते ही श्रद्धालुओं में उत्साह छा गया। घड़ी में 12 बजते ही मंदिर एवं घर भजन और मंत्रों के जाप से गूंज उठे।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम में क्षेत्र के मंदिर रोशनी से जगमगाते रहे। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में स्कूल कॉलेज कोतवाली में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। संस्कार ग्लोबल स्कूल के नन्हे—मुन्ने बच्चों द्वारा कुर्सी कोतवाली में जन्माष्टमी पर छात्र—छात्राओं द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। भगवान भोलेनाथ का भक्ति गीत वरिष्ठ छात्र—छात्राओं द्वारा हरी हरी भांग वाली घुटी चाहिए प्रस्तुत किया गया। देर शाम शुरू हुआ भक्ति कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा भक्ति कार्यक्रम से कोतवाली प्रांगण में तालियां गूंज उठी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों को हर व्यक्ति ने सराहा। इस अवसर पर निदेशक संजय सिंह प्रधानाचार्या उमा सिंह, अंकिता रावत, दीपक उपाध्याय, एसडीएम राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।