इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कालपी, जालौन। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की नीतियों के अनुरूप कालपी तहसील के 234 ग्रामों में खरीफ की फसल का जिंस वार पड़ताल का कार्य राजस्व कर्मचारियों द्वारा 20 अगस्त से गतिशीलता से शुरू कर दिया गया है।उक्त जानकारी तहसीलदार अभिनव तिवारी ने बताया कि सभी लेखपाल व पंचायत सहायकों द्वारा एग्री स्टैक एप्प के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में पहुँचकर हर खेत व हर गाटा की फसल की फोटो डाउनलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि खरीफ की फसल मूंगफली, ज्वार, बाजरा, तिली, धान आदि का सर्वे कदौरा तथा महेवा विकास खंड के ग्रामों में चलाया जा रहा है। नायब तहसीलदारों तारा शुक्ला,नीलमणि सिंह के अलावा राजस्व कानूनगो रामराजा राजपूत की मौजूदगी में खरीफ की फसल के सर्वे के लिए पहले ही योजना तैयार की गई है। उपजिलाधिकारी सुशील सिंह ने भी जिम्मेदार कर्मचारियों से निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सर्वे का का निपटाया जाए। खरीफ फसल के सर्वे कार्य की समीक्षा की जायेगी।