इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर।अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम द्वारा शनिवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर दो वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 138 कछुआ बरामद हुआ। दोनों को थाने लाकर विधिक कार्यवाई के पश्चात चालान न्याया लय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन 9:45 पर मुख बीर के जरिए सूचना मिली की दो अंतर्जनपदीय वन्य जीव तस्कर बोरे में भरकर प्रतिबंधित जीव कलकत्ता लेकर जा रहे थे।सूचना के बाद तत्काल दीदारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप पहुँचकर निशान देही पर दो व्यक्ति को पकड़ लिया और छानबीन में उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार दोनों ने अपना नाम राज लाल उर्फ राज बहादुर पुत्र बाबू लाल निवासी चतुरी (मऊ) थाना गौरीगंज जनपद अमेठी, दूसरा छविलाल पुत्र सुरेश निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी बताया जिनके पास से 6 बोरे में 138 अवैध कछुआ बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि राजलाल उर्फ राज बहादुर शातिर किस्म का तस्कर है। इसके खिलाफ अमेठी जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामला पंजीकृत है तथा छवि लाल के खिलाफ कौशाम्बी, गोरखपुर में मामला पंजीकृत है। दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए चालान न्याया लय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल अंकुश सिंह शामिल रहे।