Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:शिक्षकों ने कुलपति का कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सरायख्वाजा,जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ जो उपलब्धियां भर रहा। इसे लेकर शिक्षक नेताओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ आदि देकर सम्मानित किया और शिक्षक समस्याओं के निदान पर जोर देने की अपील किया।बता दें कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह का विश्वविद्यालय के कुलपति बने एक साल पूरे हुए जिसमें उनका पूरा साल उपलब्धियां भर रहा। कुलपति की तमाम सफलताओं से उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह तथा महामंत्री डॉ निलेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने कुलपति से मिले और उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनकी उपलब्धियां भरे साल की सराहना भी किया।अध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि जब से कुलपति जी ने कार्यभार संभाला है, विवि चतुर्दशी विकास कर रहा है। किसी प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र—छात्राओं को कहीं से असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है और न ही कोई प्रत्रावली लंबित है। महामंत्री डॉ सिंह ने कहा कि इस बार 500 से अधिक लोगों को विश्वविद्यालय पीएचडी की उपाधि दीक्षांत समारोह में प्रदान करने जा रहा है। यह कुलपति जी के कार्य पद्धति को प्रमाणित करता है कि शिक्षा गुणवत्ता बढ़ी है। काम में समय सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य में तेजी लाया गया है।इस अवसर पर डॉ.संजीव सिंह, डॉ.सलीम खान, डॉ.मोहम्मद राशिद, डॉ.दिलीप सिंह, डॉ. निजामुद्दीन, डॉ.पिंटू गुप्ता,डॉ.आलोक त्रिपाठी, डॉ.सुधा सिंह, डॉ.राजेश श्रीवास्तव, डॉ.सीमा सिंह, डॉ. स्वीटी श्रीवास्तव, डॉ. किरण मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।