इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित दुधौड़ा रेलवे स्टेशन गेट नंबर 8सी मुरारी ब्रम्ह बाबा के समीप अज्ञात व्यक्ति की सोमवार की भोर में 4:35 बजे के करीब कटकर मौत हो गई।बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस ने अगल-बगल के ग्रामीणों से शिनाख्त कराने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।व्यक्ति पीला गमछा,काले रंग की लूंगी और दाहिने हाथ में रंग बिरंगी नग वाली अंगूठी पहनें हुए था व्यक्ति की उम्र लगभग 55 साल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के मोर्चरी में रखने के लिए भेज दिया और अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुट गई है।