इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>बीडीओ कार्यालय से लेकर पावर हाउस तक रहता है साड़ों का कब्जा।
सुजानगंज, जौनपुर।छुट्टा पशुओं के आश्रय को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां बड़े—बड़े दावे कर रही है तथा गौशालाओं का निर्माण कराकर उसमें आश्रय देने की बात कर रही है, वहीं सरकार के इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए और खानापूर्ति करके पूर्व माह में सुजानगंज के पूर्व खंड पशु चिकित्सा अधिकारी कुछ पशुओं को गोआश्रय स्थल तक पहुंचाकर कालम पूरा होने के बाद फुर्सत हो लिये। वर्तमान में छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान की फसल तो खराब हो रही थी। साथ ही अब राह चलना भी दूभर हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के नगौली निवासी सुशील पुत्र नन्हकू सरोज काम करके पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। नगौली मोड़ के पास सांड़ों का झुंड खड़ा था जिसमें से एक साड़ निकलकर इनको दौड़ाकर मारने लगा। गम्भीर हालत में उपस्थित लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। परिजन तुरंत इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गये जहां इनको डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक इनकी एक पसली बुरी तरीके से टूट गई। साथ ही शरीर में अन्य जगह भी चोटे आईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सांड़ों का एक बड़ा झुंड नगौली मोड़ से लेकर सुजानगंज के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय तथा पावर हाउस तक टहलते रहते हैं जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस बाबत पूछे जाने पर नवागत खंड पशु चिकित्सा अधिकारी सुजानगंज ने बताया कि जल्द ही इन पशुओं को गो आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाएगा।