इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 
>बरसात के मौसम में स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान: अरूण कुमार।
>क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का चिकित्सा अधीक्षक ने की जांच पड़ताल।
केराकत, जौनपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर क्षेत्र के चौरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अरुण कनौजिया पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाई। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर, डेहरी, मां गायत्री बालिक विद्यालय अकबरपुर समेत अन्य विद्यालय पर पहुँचकर बच्चों से गहनता से पूछताछ की।इस बाबत अधीक्षक अरुण कनौजिया ने बताया कि कृमि दिवस पर बच्चो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि बरसात के मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, इसलिए बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरण कर उसके सेवन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के सभी जगहों पर आशा, आंगनवाड़ी व शिक्षक भी प्रशिक्षित किए गए। इस अवसर पर स्वास्थय शिक्षा अधिकारी गुंजन कुमार, चीफ फार्मासिस्ट सुनील सिंह,आशा आंगनबाड़ी, विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।