Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जमालपुर गांव में दादा—पोता सड़क दुर्घटना में घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में कार से टक्कर लगने से दादा व पोता घायल हो गये जिन्हें बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवपूजन सरोज 55 वर्ष अपने पोते पीयूष सरोज 10 वर्ष को लेकर दवा दिलाने के लिए मछलीशहर से मड़ियांहूं रोड पर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूर सड़क पर पहुंचे थे कि तभी मछलीशहर की तरफ से आ रही कार से टक्कर लग जाने से दोनों सड़क के किनारे गड्ढे फेंका गये। कार की टक्कर से पोते को अधिक चोट आयी।स्थानीय लोग उन्हें निजी चिकित्सा लय में ले गये जहां पीयूष के सर में काफी गहरी चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दादा का उपचार मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल में चल रहा है।