Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:CHC का CMO ने किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने 01 अगस्त 2024 को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहरावां का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाई रिस्क प्रेगनेंसी दिवस ’’एचआरपी डे’’ मनाया जा रहा था।उक्त के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की ए0एन0सी0 जांच एवं उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच पड़ताल किया।स्वास्थ्य केंद्र पर आज काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी। सभी गर्भवती महिलाओं की जांच एवं अन्य आवश्यक दवाइयां इत्यादि दिया जा रहा था। चिकित्सालय पर सभी आवश्यक दवाओं के स्टॉक की पर्याप्त उपलब्धता थी। सामान्य ओपीडी में भी काफी संख्या में मरीज आ रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या अच्छी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ओटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा अस्पताल एवं अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया।