इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
झांसी। केंद्रीय कृषिवानिकी संस्थान झांसी के निर्देशक डॉ. ए अरुणाचलम को सेव द एनवायरनमेंट संस्थान की ओर से “एसटीई डॉ. प्रलोय ओ बसु लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।संस्थान के अनुसार यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के ऐसे प्रोफेशनल्स को प्रदान किया जाता है जिनके द्वारा समाज के लिए विशेष कार्य किए गए हो। विशेषकर यह पुरस्कार शिक्षा, समाज व राजनीति के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। डॉ अरुणाचलम को पर्यावरण व कृषि वानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट व ऐतिहासिक कार्य किए जाने पर प्रदान किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान यह सम्मान कैफरी झांसी के निर्देशक को प्रदान किया गया है। कैफरी संस्थान के अंदर खुशी का अनुभव देखा गया।