इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। रक्षाबंधन पर रोडवेज ने बहनों को तोहफा दिया है। बहनें मुफ्त सफर करेंगी। रोडवेज की ओर से रक्षाबंधन पर 539 बसें चलाई जाएंगी। इस पहल से बहनों को सहूलियत होगी। रोडवेज बसों का संचालन 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक किया जाएगा। इन बसों में महिला बिना टिकट सफर कर सकती हैं। परिवहन निगम ने चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि परिक्षेत्र की जनरल के अलावा वातानुकूलित सहित सभी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री होगी।