Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Bahraich:उपद्रवी भेड़िया से कारित घटना रही शून्य: डीएफओ

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>सक्रियता/प्रभावित क्षेत्रों की जारी है निगरानी।

बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि 17/18 सितम्बर की रात्रि में उपद्रवी भेड़िया द्वारा किसी को घायल करने/जनहानि की घटना कारित नहीं की गई है।महसी तहसील अन्तर्गत घाघरा नदी के कछारी क्षेत्रों में उपद्रवी भेड़िया के सक्रियता प्रभावित क्षेत्र को निगरानी की दृष्टि से 3 सेक्टरों में बॉटकर सेक्टर प्रभारियों के नेतृत्व में उपद्रवी भेड़िया को रेस्क्यू करने हेतु कार्य वाहियों की जा रही है। सर्च आपरेशन में शामिल टीमों द्वारा 2 थर्मल ड्रोनों व कैमरा ट्रैपस तथा गश्ती टीमों द्वारा पैदल चलकर उपद्रवी भेड़िया के पगमार्क खोजने की कार्यवाही की गयी। डीएफओ ने बताया कि सक्रियता प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरूता टीमों द्वारा गाँवों में पोस्टर व बैनर लगाकर संगोष्ठी/बैठकों के माध्यम से ग्रामीण जनों को उपद्रवी भेड़िया से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ग्रामवासियों को रात्रि में अपने घरों के अन्दर दरवाजा बन्द करके सुरक्षित सोने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रभाग स्तर पर स्थापित कमांड सेंटर द्वारा दिवारात्रि में टीमों द्वारा गश्ती दलों से सूचनाओं को प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों को गश्ती टीमों को अनुपालनार्थ प्रेषण की कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि गश्ती टीमों द्वारा अति संवेदनशील प्रभावित ग्रामों के बाहरी क्षेत्रों में पटाखों को दगाकर उपद्रवी भेड़िया के गांवों में प्रवेश को रोकने की कार्यवाही की जा रही है।