Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बैंक निरीक्षण के दौरान गार्ड की गन मिली अनलोड, चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने दी हिदायत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चन्दवक, जौनपुर। बैंक की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी कितने मुस्तैद रहते हैं। इसकी पोल पुलिस द्वारा की गयी निरीक्षण में खुल गई। बैंकों के सुरक्षा प्रबंध को देखने निकले चौकी प्रभारी यूनियन बैंक की शाखा पतरही पहुंचे तो निरीक्षण में सुरक्षा गार्ड का गन अनलोड था जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गन को ड्यूटी के दौरान हमेशा लोड रखने की हिदायत दी।चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र कुमार बुधवार को बैंकों के सुरक्षा प्रबंध का निरीक्षण करने निकले। बैंकों के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करने के बाद जब यूनियन बैंक की पतरही शाखा पहुंचे तो निरीक्षण में सायरन, सीसीटीवी कैमरे सही पाए गए। जब उन्होंने बैंक गार्ड राजेश कुमार का गन चेक किया तो वह अनलोड था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गार्ड को हिदायत दी कि ड्यूटी के दौरान गन को हमेशा लोड रखा करिए। साथ ही बैंक में आने - जाने वाले लोगों पर शक्त निगाह रखें। कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी ने बताया कि गार्ड की गन अनलोड थी। गार्ड को हिदायत दी गई कि ड्यूटी के दौरान गन को लोड रखा करें।