इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ-ठकुराई गुट की एक आवश्यक बैठक आज तिलकधारी सिंह इण्टर मीडिएट कॉलेज में संगठन के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर की शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई एवम संघर्ष हेतु आवश्यक रणनीति तैयार की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने तदर्थ शिक्षकों का उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी वेतन भुगतान न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्बंध में जिलाविद्यालय निरीक्षक की मनमानी नही चलने दी जाएगी डटकर मुकाबला किया जाएगा और वेतन आदेशों निर्देशो के अनुरूप जिलाविद्यालय निरीक्षक को करना ही पड़ेगा।
उन्होंने शासन के नए आदेश कि 1982 से लेकर 2020 तक के नियुक्त शिक्षकों एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों की विजिलेंस जाँच को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए कहा कि रोज-रोज शिक्षकों-कर्मचारियों की जांच के नाम पर शोषण करना कत्तई उचित नही है।पूर्व में न जाने कितनी बार जांचे हो चुकी है। 1993 से पूर्व के नियुक्त तदर्थ शिक्षकों को बेवजह केवल धन उगाही के लिए परेशान किया जा रहा है,उनके भी वेतन भुगतान को बाधित किया गया,तत्काल उनका वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाय।पुरानी पेंशन बहाली,तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, जाँच के नाम पर शिक्षकों की प्रताड़ना सहित 26 सूत्री माँगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 4 सितम्बर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राकेश सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए बोला कि किसी भी संगठन की मजबूती उसकी सदस्यता होती है।सदस्यता अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बचे हुए विद्यालयों में सदस्यता अभियान के लिए तेजी लाने हेतु सक्रियता लाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा संगठन सदैव से शिक्षक साथियों की हर समस्याओं के साथ खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा।1981के बाद नियुक्त शिक्षकों-कर्मचारियों का भी केवल और केवल तदर्थ शिक्षकों की भांति सेवा से बाधित करने की कोई नही चाल तो नही,यदि ऐसा है तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा। पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ0 प्रमोद श्रीवास्तव ने 4 सितम्बर की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अपनी कार्य प्रणाली बदलनी ही पड़ेगी।प्रदेश मीडिया प्रभारी एवम जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यू0पी0एस0 भी एन0पी0एस0 की तरह पेंशन के नाम पर एक छलावा है,संगठन पुरानी पेंशन बहाली पर अडिग है और पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष जारी रहेगा।एन0पी0एस0 की ग्रांट होते हुए भी उसकी धनराशि शिक्षकों-कर्मचारियों के खाते में प्रेषित न होने पर रोष व्यक्त करते हुए ही शीघ्र सम्बंधित के प्रान खाते में अंतरित करने को कहा।कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ0 अतुल सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान एवम सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की,साथ ही विगत 9 अगस्त के विशाल तम धरने में सबकी सह भागिता के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।बद्री नाथ सिंह ने सिटीजन चार्टर बनाने पर जोर दिया।बैठक को उपाध्यक्ष अरविंद सिंह सिरसी,आय व्यय निरीक्षक बृजेश सिंह ,उपाध्यक्ष दिलीप सिंह,सुनील सिंह,पारस नाथ सिंह,दया शंकर यादव, ने सम्बोधित किया।बैठक का संचालन जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।बैठक में राम प्रकाश,इंद्र पाल सिंह,ओम प्रकाश सिंह,अरविंद राय, धर्मेंद्र सिंह,प्रदीप सिंह,समर बहादुर सिंह,अनीश सिंह, राहुल यादव, हिमांशु सिंह,अवनीश मौर्या आदि सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहें।