Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक और उसकी दादी को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नईगंज मोहल्ले में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। इस दौरान युवक की दादी मौके पर दौड़ पड़ी तो उन्हें भी एक छर्रा छुते हुए निकल गया। घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।बताते हैं कि नईगंज मोहल्ला निवासी सनी यादव 30 वर्ष पुत्र चंद्रभान, दादी कमला देवी 75 वर्ष पत्नी राजाराम 11 बजे घर के पास थे। इसी बीच बाइक सवार 4 बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए घर पर पहुंए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक गोली सनी यादव को पीठ में और एक जंघे में लग गई। आवाज सुनकर दादी दौड़ पड़ी तो उन्हें एक छर्रा छुते हुए निकल गया जिससे वह भी घायल हो गईं। इधर हो-हल्ला सुनकर जब तक आस पास के लोग मौके पर जुटे बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया।