इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>चोर नगदी समेत कीमती जेवर पर साफ किये हाथ।
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पचवर गांव (दिल्ला का पूरा) निवासी हृदय नारायण पाठक पुत्र स्व. रूप नारायण पाठक परिवार के साथ बरामदे में सो गए।आधी रात बाद चोर घर के पीछे लगे खिड़की के झाप के सहारे छत पर चढ़ आंगन में बनी सीढ़ियों के सहारे घर में घुस अंदर से मेन दरवाजा बंद कर आलमारी व सिंगारदानी का लॉकर खोलकर दो चांदी का पायल, दो सोने का लॉकेट, एक पैजनी छोटे बच्चे का, दो कंगन चांदी व नगदी 5 हजार रूपए लेकर फरार हो गये। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो मेन दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद चोरी होने का अंदेशा हुआ तो किसी तरह से दरवाजे को खोल अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी और सामान सब बिखरा पड़ा हुआ था। आस पास खोजबीन करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार व प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। जानकारी के अनुसार ह्रदय नारायन का पुत्र संदीप पाठक अंबेडकर नगर जिले में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। जीवित्पुत्रिका त्योहार पर उनकी पत्नी घर आई और पूजा पाठ कर वापस चली गई। घटना की जानकारी संदीप पाठक को होते ही आनन—फानन घर पहुंचा। तत्पश्चात कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र आये दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। चोर चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम देने के साथ ही पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस चोर को पकड़ने में असफल है।