इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
आजमगढ़। प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा 76वां जनपदस्तरीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान में मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना ने जनपद के 22 विकास खण्डों से चयनित 4 टोली (3 टोली पुरूष-66 जवान एवं 1 टोली महिला-22 जवान) पीआरडी जवानों के रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया। मेजर कमाण्डर उमेश कुमार, परेड कमाण्डर प्रथम अनिल खरवार एवं परेड कमाण्डर द्वितीय मुस्ताक द्वारा परेड का संचालन किया गया।टोली-1 कमाण्डर-अरविन्द कुमार, टोली-2 कमाण्डर-आनन्द मौर्य, टोली-3 कमाण्डर लक्ष्मण प्रजापति एवं टोली-04 कमाण्डर-विभा सिंह द्वारा टोली का संचालन किया गया। सुल्तान सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त देकर सम्मानित किया तथा पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए अभिनन्दन किया।मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने पी0आर0डी0 जवानों एवं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 76वें पी0आर0डी0 स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी पी0आर0डी0 के जवान सचेत रहते है। सुरक्षा की दृष्टि से बहुत लगन और मेहनत से अपने कार्य को सम्पादित करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने मार्च पास्ट एवं रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पी0आर0डी0 जवानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, सुरेन्द्र, भोला सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, कार्यक्रम प्रभारी अनीश मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव, अखिलेश्वर मौर्य, देवेश मिश्र, शशिशेखर राय, आस्था सिंह, पी0आर0डी0 के जवान उपस्थित रहे। स्थापना दिवस समारोह का संचालन डॉ0 राजेश सिंह ने किया।