इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
निन्दूरा, बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्लावां में राजेश यादव के नेतृत्व में जन सहयोग द्वारा राधा कृष्ण मंदिर निर्माण कार्य को लेकर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रों से भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।इस दौरान भव्य मंदिर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया गया। मंदिर निर्माण कार्य को लेकर समाजसेवी राजेश यादव व समस्त ग्राम वासियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा कर भूमि पूजन किया गया। समाजसेवी राजेश व अन्य सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्य राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया है बहुत जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राधा कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर सरोज कुमारी यादव व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।