Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : बलुवाघाट में मजलिस 15 दिसम्बर को

जौनपुर। राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे स्वर्गीय सै. इकबाल कमर व उनकी पत्नी स्वर्गीय लेफ्टिनेंट हुसैनी बेगम की मजलिस-ए-तरहीम 15 दिसम्बर रविवार की सुबह 11 बजे 'मेंहदी वाली' ज़मीन बलुवाघाट जौनपुर में आयोजित होगी। मजलिस को मौलाना सैय्यद इमाम हैदर नई दिल्ली खेताब करेंगे। सोज़ख़्वानी मरहूम नज़र हसन के हमनवा मेंहदी ज़ैदी व उनके हमनवा करेंगे। पेशखानी डॉ. शोहरत जौनपुरी व शम्सी आज़ाद करेंगे। बाद खत्म मजलिस अंजुम शमशीरे हैदरी नौहाख्वानी व सीनाजनी करेंगे। यह जानकारी पत्रकार हसनैन क़मर दीपू ने दिया है।