Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

​Jaunpur : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने जताया शोक


जलालपुर, जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने बुधवार शाम को संरक्षक संकठा के निज आवास पर जलालपुर के वरिष्ठ व्यापारी नरेंद्र प्रताप सेठ के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया। शोकसभा में उपस्थित संरक्षक एजाज अहमद ने कहा कि सेठ जी एक ही किडनी से अपना जीवन यापन कर रहे थे। एक किडनी उन्होंने अपने बेटे को दे दिया था और सेठ जी प्रतिभावान व्यक्ति थे। संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा कि सेठ जी व्यापार को फर्श से अर्श पर पहुंचाया था और अपने सभी बच्चों को अलग अलग व्यापार करवाया था। संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सेठ जी बड़े ही धार्मिक और दानी व्यक्ति थे। अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि सेठ जी व्यापार को बड़े पैमाने पर ले गए एवं ग्राहकों से बड़े ही सहजता से बात करते थे। उपाध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि सेठ जी बड़े ही उदार और समाज प्रेमी व्यक्ति थे। इस अवसर पर संजय अग्रहरी, मुकेश कुमार, प्रेमबहादुर, मोहम्मद इमरान, वाजिद अली, शिवकुमार, गोलू, दिनेश, बबलू मास्टर, रतन मौर्या, सकठा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।