Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:21 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार



इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

 सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 21 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरेराम यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, आफताब अहमद तथा कांस्टेबल आनन्द निषाद क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान विश्वसनीय सूचना पर पुलिस ने डीह अशरफाबाद बाजार के पास बाइक के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से 11 बण्डल में 21 कि.ग्रा. 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार की पहचान स्थानीय क्षेत्र स्थित बालमीकपुर निवासी जितेन्द्र वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया।