इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौबेपुर,वाराणसी।स्थानीय क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित कैथी टोल प्लाजा पर एक कार में आग लग गई। फिलहाल आग धू - धू कर जल रही है। कार में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का बन गया।मौके पर चौबेपुर पुलिस मौजूद रही। दोनों तरफ से रास्ता रोक दिया गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।गाजीपुर के दिलदारनगर रहने वाले दिनेश्वर सिंह ने बताया वो अपनी कार UP 32NJ 0662 से वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे। गाड़ी टोल पर आकर रुकी की अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। मैं बाहर उतरा तो देखा कार के बोनट से आग निकल रही थी। कोई कुछ समझ पता तब तक कार से लपटें उठने लगीं।पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार को सड़क के किनारे करवाकर रास्ता चालू करवाया।45 मिनट बाद बुझी आग दिनेश्वर सिंह ने बताया- आग लगने के बाद टोल कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी गाड़ियों को वहां से हटाया गया।
टोलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग हल्की हुई । तब तक चेतगंज फायर ऑफिस से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग बुझा ली गई है।मौके पर पहुंचे चौबपुर थाना प्रभारी ने बताया दिनेश्वर सिंह एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करते हैं। आज वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे तभी उनकी कार में आग लग गई। जिसे बुझा लिया गया है। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।