Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: मछलीशहर से भाजपा ने किसे बनाया जिलाध्यक्ष पढ़े पूरी खबर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अजय सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है। संगठन की ओर से ढाई बजे का समय निर्धारित किया गया था, जिसको लेकर चुनाव के बाद से ही ऊहापोह की स्थिति थी। अंतत: मछलीशहर भाजपा को नया जिलाध्यक्ष मिल गया है। वहीं अब जौनपुर में पार्टी किस वर्ग को और किस व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाएगी इस पर मंथन चल रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर भाजपा फूंक-फूंककर कदम रख रही है ताकि पार्टी का अंर्तकलह बाहर न आने पाए और किसी ऐसे चेहरे को पार्टी की कमान सौंपी जाए जो सबको साथ लेकर चले। यही वजह है पार्टी ने जौनपुर के जिलाध्यक्ष को लेकर अभी भी मंथन कर रही है। फिलहाल मछलीशहर के नए जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।